Hi

Love U Baby
1. तुम तो मेरे भाई जैसे हो- प्यार का इजहार करते ही लड़कों के दिलों दिमाग में रक्षा बंधन का एहसास लाने वाला जो बहाना सबसे पहले आता है, वो है- तुम तो मेरे भाई जैसे हो। मैंने तुम्हें कभी इस नजर से नहीं देखा। मैं तो तुम्हें भाई मानती थी और तुम...छी छी। यह बहाना लड़कों में धिक्कार भाव को अनचाहा जन्म देता है। बहाना सुनते ही आशिक को कई दिन सदमे से निकलने में लग जाते हैं।

2. प्यार माई फुट- जिस तरह भूत है या नहीं, इसको लेकर काफी संशय है, ठीक उसी तरह कुछ सुंदरियों को प्यार के अस्तित्व पर शक रहता है। ऐसे में कोई मासूम दिल किसी सुंदरी से प्यार करने की गुस्ताखी कर बैठता है तो पहला जवाब आता है। 'प्यार माई फुट', मुझे प्यार में यकीन नहीं है। हालांकि यह बहाना आज के दौर में वीसीआर कैसेट की तरह हो गयाहै, जिसका इस्तेमाल कम ही होता है।

3. अपनी शक्ल देखी है क्या- जब बात दिल की चल रही हो और शक्ल बीच में आ जाए तो समझ लीजिए कि आपका मामला अमुक इश्क के मंदिर में फिट नहीं होगा।

लड़कियां प्यार का इजहार करते वक्त अक्सर गुस्से में यह कह देती हैं कि 'अपनी शक्ल देखी है क्या'। ऐसे में उन लड़कों का दिल सबसे ज्यादा टूटता है, जो महीने में कई बार छिप-छिप कर फेशियल करवाते हैं। 4. सारे लड़के एक जैसे होते हैं- वो लड़कियां जिन्हें प्यार में लड़के धोखा दे देते हैं, ऐसी लड़कियां लड़कों को लेकर एक बुरी छवि बना लेती हैं और हर बार करीब आने वाले लड़के को इस पुरस्कार से नवाजती हैं कि 'सारे लड़के एक जैसे होते हैं'। हालांकि यह बहाना 'शक्ल देखी है' वाले बहाने की काट करता है।

1..दो चूहे बाइक पर घूम रहे थे.
शेर के बच्चे ने लिफ्ट मांगी.
एक चूहा बोला – सोच ले !
फिर तेरी माँ कहीं ये न कहे
कि गुंडों के साथ घूमता है … ?

2..“जेएनयू” और “जाधवपुर”
यूनिवर्सिटी में “पाकिस्तान” जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लड़के वही हैं…….
.
.
.
.जो बचपन में अठन्नी की टाफियों के लालच में पडोसी को “पापा” बोल दिया करते थे…
3..ऑडी कार का सी ई ओ,
कार के इतने अधिक कीमती होने को वाजिफ बताते हुए ऑडी की खूबियाँ गिना रहा था..
इसमें 12 एयर बैग्स हैं..
सेफ्टी सैंडर्स और सेफ्टी पार्किंग एसिस्टेंस हैं..
साथ ही अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं..
इन्डियन खरीददार उसकी बात काटते हुए बोला..
“भाई तू सेफ्टी की ज़रा भी चिंता ना कर..
हमारे यहाँ खाटू श्याम बाबा, साईं बाबा और गणपति बाप्पा डेश बोर्ड पर होते हैं..
रियर व्यू मिरर पर हनुमानजी, बम्पर पर निम्बू मिर्ची..
और माता जी की लाल चुनरी स्टेरिंग के चारों ओर बँधी होती है..
बस तू खाली भाव कम कर….. 😀 😛


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

RS CIT QUESTION -RAMESH VERMA (PART -3)

Microsoft Windows in hindi (Ramesh Verma)

Binary Number System in hindi Ramesh Verma