RS CIT QUESTION -RAMESH VERMA (PART -2)

S.N  Question
अध्याय 1 – कम्प्युटर से परिचय
1पहली पीढी में data store करने के लिए use किया जाता है। – चुम्बकीय ड्रम
2पहली पीढी के कम्प्युटर को operate करने के लिए किस language का use किया जाता था। – machine language
3पहली पीढी में input device के लिए किसे use किया गया था । – punch card
4दूसरी पीढी में electronic device के रूप में use किया गया । – transistor
5दूसरी पीढी में निर्मित कम्प्युटर है । – CDC 1604
6दूसरी पीढी में secondary storage के लिए use की जाने वाली device है – चुम्बकीय टेप एवं चुम्बकीय डिस्क ।
7Keyboard और monitor का use किया जाने लगा । – तीसरी पीढ़ी में
8तीसरी पीढ़ी में कौनसी high level programming languages की शुरुआत हुई – FORTRAN, PASCAL, BASIC
9माइक्रोप्रोसेसर की शुरुआत कौनसी पीढ़ी में हुई। – चतुर्थ पीढ़ी
10माइक्रो कम्प्युटर क्या है – जिसमें माइक्रो-प्रॉसेसर इसके सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में होता है
11IBM द्वारा बनाया गया पहला कम्प्युटर – ENIAC (Electronic Numerical Integration and Calculation)
12रॉ फ़ेक्ट्स और फिगर्स को कहा जाता है – dataग
13वह unit जो data को प्रोसैस कर information में change करता है – CPU (Central Processing Unit)
14Software कितने प्रकार के होते हैं – Application software, System software
15Peripheral device होती है – ऐसे हार्डवेयर जो CPU का एक अभिन्न हिस्सा नही है
16चार्ल्स बैबेज द्वारा differential equations को सोल्व करने के लिया बनाई गई मशीन है – difference engine
17पहला डिजिटल इलेक्ट्रोनिक कम्प्युटर है – कोड ब्रेकर
18वेब ब्राउज़र के उदाहरण है – इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स, गूगल क्रोम, सफारी
19डिजिटल डाटा किस फॉर्म में होता है – 0, 1
20ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक
अध्याय 2 – कम्प्युटर सिस्टम
21Pointing device है – mouse, touch pad, optical mouse, track ball
22Peripheral device होती है – Input / Output devices
23कम्प्युटर में कौनसी peripheral device के बिना काम नहीं किया जा सकता है – keyboard
24Direct function को start के लिए use की जाने वाली keys – function keys
25Computer से pointing डिवाइस किस पोर्ट में जुड़े होते हैं – USB
26Macintosh mouse में कितने बटन होते है – एक
27Trackball क्या है – माऊस
28Printing information को electronic format में change करता है- लेजर तकनीक
29मॉनिटर का regulations किस में मापा जाता है – पिक्सल्स
30स्क्रीन पर डोट्स के बीच की रिक्त जगह को कहा जाता है – डोट्स पिच
31चैन प्रिंटर किस प्रकार का प्रिंटर है – लाइन प्रिंटर
32ATM से निकलने वाली रसीद किस प्रिंटर से आती है – थर्मल प्रिंटर
33मेमोरी कितने प्रकार के होती है – तीन
34एक कम्प्युटर किस मेमोरी के बिना नही चल सकता है – प्राइमरी मेमोरी
35कम्प्युटर की मेन मेमोरी के लिए उपयोग होने वाली मेमोरी है – Dram
36Non-volatile मेमोरी होती है – ROM
37Power off होने के बाद भी डाटा को स्टोर करने वाली मेमोरी होती है – ROM, Secondary Memory
38ROM के प्रकार होते हैं – तीन (PROM, EPROM, EEPROM)
39मेमोरी स्टोरेज डिवाइस होती है – flash drive, memory card
40Hard disk किस प्रकार की device है – storage device
41एक अरब बाइट्स के क्षमता होती है – 1 G.B
42ऑप्टिकल डिस्क किस आकार की होती है – वृत्ताकार
43किस डिस्क में हम एक बार ही डाटा को स्टोर करते है- CD-R डिस्क
44DVD की स्टोरेज क्षमता होती है – 4.7 GB से 8.5 GB
45ऑपरेटिंग सिद्धांतों के आधार पर कम्प्युटर का वर्गीकरण – तीन प्रकार (analog, digital, hybrid )
46Barcode कौन – कौन से पैटर्न में होते हैं – आयत, डोट्स, षट्कोण
47उच्च गुणवत्ता वाली designs की प्रिंटिंग के लिए कौनसी आउटपुट डिवाइस का use किया जाता है – plotter
48भारत का पहला सुपर कम्प्युटर – परम 1000 (CDAC के द्वारा)
49भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? – सिद्धार्थ
50कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
अध्याय 3 – कम्प्युटर के उपयोग
51कम्प्युटर का उपयोग सबसे ज्यादा कहाँ किया जाता है – संचार में
52VOIP क्या है – Voice over Internet Protocol
53किन्हीं 3 chatting application का नाम बताइये – Skype, Hangouts, Facebook Messenger
54ऑनलाइन मार्केटिंग का दूसरा नाम है – डिजिटल मार्केटिंग
55Finance और HR functions को handle करने के लिये किस प्रकार के software का उपयोग किया जाता है – ERP (Enterprise Resource Planning)
56Schools में दी जाने वाली ऑनलाइन study किस प्रकार की classes द्वारा कराई जाती है – Smart Classes
57patient के आंतरिक संरचना की images बनाने के लिये किस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है – X-Rays, CT (Computed Tomography)
58patient की आंतरिक संरचना और activity की process देखने के लिये किस technology का उपयोग किया जाता है – MRI (Magnetic Resonance Imagining
59ICT (Information and Communication Technology) की किस application के द्वारा Government services को Customer तक पहुंचाया जाता है – EGovernance
60CTNS – Crime and Criminal Tracking Network, UIDAI – Unique Identification Authority of India
61ऑनलाइन शॉपिंग में बिना पेमेंट किये item का ऑर्डर book करना किस facility के द्वारा किया जा सकता है – COD (Cash On Delivery)
62National Payments Corporation of India द्वारा प्रदान की गयी payment की service है – IMPS (Immediate Payment Service)
63ऑनलाइन पेमेंट किस के द्वारा किया जा सकता है – क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, IMPS
64कौनसी वैबसाइट के द्वारा राजस्थान सरकार के सेवाओ का उपयोग किया जा सकता है – http://emitra.gov.in
65प्राइवेट बस टिकिट बूकिंग के लिए सबसे ज्यादा किस website का use किया जाता है – red bus
अध्याय 4 – इंटरनेट का परिचय
66एक संचार माध्यम में परिवर्तित हुआ वह कौनसा नेटवर्क था – ARPANET
671991 में किस नेटवर्क की शुरुआत हुई – NREN (National Research and Education Network )
68Internet information को किस नाम से भी जाना जाता है – information superhighway
69जब कोई कम्प्युटर इंटरनेट से कोई भी फ़ाइल कॉपी कर अपने कम्प्युटर में लाता है तो यह process कहलाती है – डाउनलोडिंग
70जब कोई कम्प्युटर इंटरनेट पर कोई भी फ़ाइल सेव कर करता है तो यह process कहलाती है – अपलोडिंग
71एक open सोर्स information स्पेस है – WWW
72वेब रिसौर्सेस को पहचाना जाता है – URL से
73किसी भी पेज को www पर किस नाम से जाना जाता है – वेब पेज
74एक वेब पेज तैयार होता है text, image, multimedia, components
75इंटरनेट कनैक्शन के लिए किस प्रकार के हार्डवेयर का use होता है – केबल, वायरलेस
76एक वैबसाइट को किस page के द्वारा नेविगेट कर सकते है – Homepage
77एक URL होता है – web address
78किसी भी वेब साइट को एक्सैस करने पर सबसे पहला पेज open होता है वह – Homepage
79HTTP एक प्रोटोकॉल होता है – एप्लिकेशन प्रोटोकॉल
80Domain name किस तरह के होते हैं – alphabetic
81Intranet होता है – एक निजी नेटवर्क
82DSL (Digital Subscriber Line) service किस प्रकार के connection के लिए उपयोग किया जाता है – ब्रॉडबैंड
833G और 4G की सेवाएँ सबसे अधिक किस प्रकार के डिवाइस में उपयोग किया जाता है – मोबाइल फोन, टेबलेट्स
84डिजिटल इन्फॉर्मेशन को एनालॉग इन्फॉर्मेशन में एवं एनालॉग इन्फॉर्मेशन को डिजिटल इन्फॉर्मेशन में परिवर्तित करता है – मॉडेम
85डिजिटल सिग्नल्स को एनालॉग सिग्नल में convert करने की process को कहते हैं – modulation
86एनालॉग सिग्नल्स को डिजिटल सिग्नल्स में convert करना – demodulation
87DSL सर्विस की बिट रेट की सीमा होती है – 256 Kbit/s से 100 Mbit/s
88किस तकनीक के द्वारा डिजिटल डाटा को एनालॉग फॉर्म में बदलने की आवश्यकता नही होती है – DSL
89ऐसा कौनसा मॉडेम है जिसको आवश्यकतानुसार कम्प्युटर में हटाया व लगाया जाता है – PC Card modem
90किस मॉडेम के द्वारा केबल टीवी लाइन को पीसी से कनैक्ट करके डाटा रिसीव करने की permission provide करता है – केबल मॉडेम
91किस नेटवर्क डिवाइस के द्वारा डाटा के पेकेट को एक पोर्ट से विभिन्न प्रकार के पोर्ट पर copy कर सकते हैं – HUB
92Switch data को receive, process, forward करने के लिए किस का use करता है – packet switching
93कौनसी नेटवर्क डिवाइस है जो उसी पोर्ट पर data forward करती है जिस पोर्ट को उसकी आवश्यकता हो – switch
94Router में इन्फॉर्मेशन के लिए tables होती है – routing table
95Routing table में किस प्रकार के address को ट्रेक किया जा सकता है- network address
96अलग अलग नेटवर्क में entry करने के लिए किस का use किया जाता है – Gate way
97सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
98कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
99रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
100कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स
अध्याय 5 – इंटरनेट अनुप्रयोग
101वेब सर्च इंजन वह सॉफ्टवेयर है जो वर्ल्ड वाइड वेब से संबन्धित सूचना को खोजने के लिए बनाया गया है ।
102SIRP – ( सर्च इंजिन रिज़ल्ट पेज )
103एक वेब क्राउलर वह इंटरनेट बोट (bot) है जो वेब इंडेक्सिंग के लिए वर्ल्ड वाइड वेब को व्यवस्थित तरीके से ब्राउज़ करता है
104Search Engine के उदाहरण है – Google, Bing, Yahoo, Baydu, AOL, Ask, Lycos
105गूगल के सर्च – रिज़ल्ट पेज का ऑर्डर पेज रैंक नामक पेटेंटेड प्रायोरिटी रैंक अलगोरिथम पर आधारित है ।
106बिंग भी एक वेब सर्च इंजिन है जिसे पहले live (लाइव) सर्च ,विंडोज लाइव सर्च एवं MSN के नाम से भी जाना जाता था
107यू – ट्यूब वीडियो शेयरिंग एवं वीडियो सर्च वेबसाइट है जिसको मुख्यत: सेन ब्रूनो, केलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेंरिका में है ।
108Bing का अनावरण 28 मई 2009 को माइक्रोसॉफ्ट के CEO स्टीव बाल्बर द्वारा किया गया ।
109इस सेवा की शुरुआत फरवरी 2005 में पेपाल (PayPal) के तीन पूर्व कर्मचारी द्वारा की गई जिसे नवम्बर 2006 में गूगल द्वारा 1.66 विलियन (dollar) में खरीदा ।
110वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन
111इलेक्ट्रोनिक मेल को 1993 से ई – मेल कहा जाता है
112ई-मेल का सामान्य प्रारूप लोकल पार्ट @ डोमेन है ।
113इंटरनेट ई-मेल सूचना के तीन भाग होते हैं – जैसे- संदेश, संदेश हेडर और मैसेज बॉडी
114लोकप्रिय ई-मेंल प्लेटफॉर्मों में जीमेल, याहू मेल, आउटलूक एवं अन्य शामिल है ।
115ई-मेल स्पाम जंक ई-मेल या अनचाही बल्क ई-मेल के रूप में भी जानी जाती है ।
116Trash वह बॉक्स है जिसमें डिलीट किये गए मैसेज भेजे जाते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर उसे प्राप्त कर सकते हैं
117इंटरनेट पर चेटिंग एक प्रकार की बातचीत है जब बातचीत करने वाले लोग एक ही समय में इंटरनेट पर ऑनलाइन हो
118लोकप्रिय वेब आधारित चेट सेवाओं में स्काईप, गूगल हेंग आउट, फ़ेसबूक, मेंसेंजर, व्हाट्सएप आदि शामिल है ।
119स्काईप एक application program है जो वीडियो चेट और वॉइस कॉल के लिए विशेष रूप से बनाया गया है ।
120फ़ेसबूक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है ।
121फ़ेसबूक एक स्थापना सन 2004 में Mark Zuckerberg द्वारा की गयी थी ।
122API – Application Programing Interface, IAMRB – Internet and Mobile Association of India.
123IMRB – International Marketing Research.
124दोस्तो और सम्बन्धियो के साथ नेटवर्क बनाने के लिए उपयोग में आने वाली वेबसाइटों को सोशल नेटवर्किंग कहते हैं।
125ई- कॉमर्स (इलेक्ट्रोनिक-कॉमर्स) किसी भी सामान को इंटरनेट के द्वारा खरीदना या बेचना ।
126माइक्रो ब्लोगिंग का उदाहरण है – ट्विटर ।
127ऑनलाइन शॉपिंग B2C का transaction का उदाहरण है
128अमेज़न एक प्रकार की ई – कॉमर्स साईट है ।
129हब व स्विच नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस के उदाहरण है
130क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म के उदाहरण है – गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ़्ट वन ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स etc.
अध्याय 6 – ऑपरेटिंग सिस्टम
131एक ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्युटर हार्डवेयर और कम्प्युटर user के बीच मध्यस्था का कार्य करता है ।
132ऑपरेटिंग सिस्टम बुहत दक्षता व सरलता के साथ सभी एप्लिकेशन प्रोग्राम्स को mange करता है ।
133ऑपरेटिंग सिस्टम user program को execute करके user programs को आसानी से सोल्व करता है।
134ऑपरेटिंग सिस्टम system software है जो computer को कार्य करने योग्य बनाता है ।
135ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ उदाहरण जैसे – माइक्रोसॉफ्ट विंडो, मेंक ओएस, लाइनेक्स, यूनिक्स etc.
136मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे – एंड्राइड, विंडो IOS, Symbian etc.
137System software – ऑपरेटिंग सिस्टम system software का कॉम्पोनेंट होता है । इसमें process management रूटीन्स मेमोरी भाग management रूटीन्स, input/output control रूटीन्स फ़ाइल management रूटीन्स etc.
138Application software – यह ऐसे program होते हैं जिन्हें user द्वारा एक ग्राफ़िकल user इंटरफ़ेस के जरिये अपनी आवश्यकता के अनुसार use में लिया जाता है ।
139रिसोर्स management computer के लिए interface की तरह कार्य करता है ।
140Operating system एक user interface की तरह कार्य करता है ।
141GUI – Graphical User Interface, CLI – Command Line Interface
142Image scanning – Scan की गई image का computer screen पर तात्कालिक विजुअल रिप्रेजेंटेशन इमेज स्केनिंग कहलाता है ।
143विंडो इंटरफ़ेस को ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस भी कहा जाता है ।
144सिस्टम ट्रे – बैकग्राउण्ड में रन हो रहे प्रोग्राम को होल्ड करने के लिए जो icon होते है । उन्हें सिस्टम ट्रे में जाता है । यह टास्कबार में right साइड होती है।
145किसी प्रोग्राम को डेस्कटॉप से चलाने के लिये उनका shortcut icon का किया जाता है।
146माइक्रोसॉफ़्ट ऐज – Window 10 में internet explorer को माइक्रोसॉफ़्ट ऐज browser के द्वारा रिप्लेस किया गया है ।
147विण्डो स्टोर – आप विण्डो स्टोर से वीडियो, गेम्स, और एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं ।
148कोरटाना – माइक्रोसॉफ़्ट वायस पावर्ड पर्सनल असिस्टेंट है जो Window 10 Operating system के साथ लॉन्च किया गया है
149कोरटाना को सर्च बॉक्स को रिप्लेस करने लिये कॉन्फिगर किया गया है ।
150डिवाइस ड्राइवर एक प्रोग्राम है जो डिवाइस को ऑपरेट और कंट्रोल करता है।
151Recycle bin – यह फोंल्डर आपके द्वारा डिलीट की गई फ़ाइल्स और फोल्डर्स को टेम्परेरी स्टोर करता हे ।
152Shift + Delete key के द्वारा फ़ाइल/फोंल्डर को permanent delete किया जा सकता है ।
153स्निपिंग टूल की हेल्प से आप स्क्रीन पर किसी भी object का स्क्रीनसॉर्ट/स्निप कैप्चर कर सकते हैं ।
154Application software के उदाहरण हैं – VLC मीडिया प्लेयर, एडोव रीडर, फॉटोशॉप आदि
155यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं
अध्याय 7 – माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड बेसिक्स
156माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड किस प्रकार का software है तथा किस software श्रेणी में आता है – Word processing, Application software
157MS Word किस company द्वारा विकसित किया गया – Microsoft
158अपने laptops, pc, home computer, पर DTP (डेस्कटॉप पब्लिशिंग) की सुविधा प्रदान करता हैं – माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड
159Single click में direct access की जाने वाली commands कहलाती है – Quick Access Tool bar
160Microsoft word में कौन page की गतिविधियों को दर्शाता है :- Page Layout Tab
161Document को full screen, प्रिंट लेआउट, वेब लेआउट या ड्राफ्ट के रूप में देखना किस option में शामिल है – View option
162Document एवं प्रोग्राम के नाम को दर्शाता है – Title bar
163अंतिम क्रिया को निष्क्रिय करने का काम किया जाता है – Undo (Ctrl+Z) द्वारा तथा अंतिम क्रिया को सक्रिय किया जाता है – Redo (Ctrl+Y)
164New document (Ctrl+N) तथा templates लेने के लिए किस option tab को open किया जाता है – File tab
165जिस Document पर कार्य कर रहे है उसको संपादित करने तथा password protect करने के लिए कौनसे विकल्प का प्रयोग किया जाता है – Info option (File Tab)
166Microsoft Word document में अगला पैराग्राफ प्रारम्भ करने के किस key का प्रयोग किया जाता है – Enter key के द्वारा कर्सर अगली लाइन पर पहुँच जायेगा तथा new paragraph स्टार्ट हो जायगा ।
167Document कब तक अस्थायी रहता है :- जब तक की आप उसे एक विशिष्ट नाम देकर विशिष्ट लोकेशन पर file के रूप में सेव नही करते हैं।
168पहली बार document को save करने के लिए तथा बार बार save as करने के लिए किस shortcut key का use किया जाता है – (save – Ctrl+S), (save as – F12)
169File के नाम में maximum कितने word टाइप किए जा सकते है। :- 250 words
170File के नाम में किन words का प्रयोग नहीं किया जा सकता हैं – Alpha Numeric characters जेसे – रिक्त स्थान, special characters (:- <, >, *, ?, ”, : etc.)
171एक document को अलग अलग जगहों पर अलग अलग file नेम और अलग अलग फ़ाइल format में सेव कौनसी command के द्वारा किया जा सकता है। :- save as के द्वारा
172Microsoft document में आप text को select करने के लिए किन किन commands का उपयोग कर सकते है – Mouse, keyboard, या selection area (document के बायेँ ओर का अदृश्य भाग) का इस्तेमाल कर सकते है।
173Mouse के द्वारा किसी single word को पूरा select करने के लिए क्या किया जाता है :- mouse पर double click
174Non – adjacent (दूरस्थ) शब्दों, लाइनों और पैराग्राफ को select करने के लिए कौन सी की को दबाये रख कर दूसरे word का selection किया जाता है। :- Ctrl key के द्वारा
175MS word document में text type करते समय backspace तथा delete key का उपयोग किस लिए किया जाता है:- backspace – cursor के बायीं तरफ के अक्षरों को हटाता है , delete key – cursor के दायीं तरफ स्थित अक्षर को हटाता है।
176Microsoft word document में cut (Ctrl+X) व copy (Ctrl+C) किया हुआ text कहाँ पर store रहता है। :- क्लिप बोर्ड (clipboard) में स्टोर होता है, जो एक अस्थायी storage area है।
177एक word document में आप कितनी बार undo command इस्तेमाल कर सकते है – जहाँ से document बनाना प्रारम्भ हुआ है वहाँ तक की क्रिया को Undo द्वारा निष्क्रिय करवा सकते है।
178किसी खास प्रकार के टेक्स्ट के प्रारूप को document के अन्य भाग में इस्तेमाल करना – Format painter (Ctrl+shift+C)
179Microsoft word में default font style है – Calibri (Body)
180Microsoft word document में default font size है – font size (11)
181Microsoft word document में live preview को बिना किसी बदलाव के किस key के द्वारा cancel कर सकते है – ESC key
182Mini tool bar में जब किसी टेक्स्ट का चयन किया जाता है तो यह tool bar किस mode में दिखाई देती है – सेमी-ट्रांसपेरेंट मोड
183Document में select किए गए text को upper case, lower case में केसे परिवर्तित करेंगे – Change case
184Microsoft word में टॉगल बटन कहलाते है – bold, italic, underline, strikethrough, subscript, superscript etc.
185लिस्ट लेवल को नीचे करने के लिए ………. को press करते है तथा लिस्ट लेवल को ऊपर के लिए ………… key को press करते है। – TAB Key, Shift + Tab key
186Formatting marks जैसे space, tabs और पैराग्राफ मार्क्स को display hide कर सकते है। – home tab पर पैराग्राफ में show/hide button पर क्लिक करके
187Microsoft word में default line space ………होती है । तथा paragraph के बाद default spacing …….. होती है – line spacing 1.15 , paragraph space 10 पॉइंट
188Line spacing से क्या तात्पर्य है :- paragraph में text की line के बीच में space की मात्रा को दर्शाता है।
189Paragraph spacing से क्या तात्पर्य है :- paragraph में पहले ओर बाद में उपलब्ध space को दर्शाता है।
190Microsoft word में word सिलेबल के बीच line break करने की सुविधा देता है। :- Hyphenation
191Microsoft word document के शीर्ष पर लम्बवत बार होता है जिसमें document का शीर्षक होता है :- title bar
192Document के सबसे निचले हॉरिजॉन्टल बार होती है, जिस पर page number, word count, spelling एवं grammar चेक, language etc. होते है कहलाती है :- status ba
193Page के कंटेन्ट के पीछे घोस्टेड text insert करना कहलाता है:- Watermark
194Portrait ओर landscape क्या है :- page orientation
195किस view की मदद से आप text या ग्राफिक का प्रिंट से पहले पूर्वावलोकन कर सकते है :- print layout
अध्याय 8 – माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड एडवांस्ड
196माइक्रोसॉफ़्ट word में सूचनाओ को विजुअली प्रदर्शित करने हेतु उपयोग में लिया जाता है:- smart art ग्राफिक्स
197किसी भी सूचना को कुशल एवं संक्षिप्त तरीके से दर्शन करना किस का काम है:- Charts
198Microsoft word में किस किस प्रकार के चार्ट्स होते है :- column, line, pie, bar, area, X Y (scatter) stock, surface, doughnut, bubble, radar etc. प्रकार के charts होते है।
199Charts में किन किन तत्वों में संसोधन संभव है :- charts के आकार, उसके विशेष भागो के नाम, उसके आंकड़ों इत्यादि में संसोधन करेंगे।
200Document में हर पृष्ठ पर दोहराया जाना हो। उन चीज़ों को document में प्रविष्ट करने को क्या कहते है:- header and footer (Ex. Company का नाम, page no.)
201एक विषय सूची है जो document में अपने संबन्धित reference page के साथ उपस्थित रहता है :- table of content
202Microsoft word में गटर की स्थिति को निम्न रूप में व्यवस्थित किया जाता है :- बाएँ से ऊपर
203Microsoft word में table का उपयोग किस में किया जाता है:- presentation, tutorial, articles. etc. दर्शाने के लिए
204Flow charts किस योजना को प्रदर्शित करने का साधन है :- process and algorithms
205किसी भी कठिन प्रक्रिया की कार्यविधि एवं उसकी सुलभ अवधारणा को step by step समझाने का सबसे बड़ा साधन है :- flow charts
206कौनसे ऑप्शन के द्वारा किसी शब्द के सेम मीनिंग वालों शब्दो को सर्च किया जाता है – Thesaurus
207यदि एक ही डॉकयुमेंट में किसी अन्य पगे को नैविगेशन करना है तो किस ऑप्शन का use किया जाता है –Cross Reference
208Document में bitmap file को insert करने के लिए किस ऑप्शन का use किया जाता है :- objects
209Document में word को स्वतः सही करने के लिए हम किस ऑप्शन का उपयोग करते है :- Auto Correct Feature
210Microsoft word में default view होता है :- print layout view
211Document में चिन्हित की हुई निश्चित location पर पहुचने के लिए किस option का use करते है :- Bookmark
212Microsoft word में tab key press करने पर cursor कितने आगे forward होता हाओ :- 0.5”
213Microsoft word में कोनसा alignment mode दस्तावेज़ को दोनों तरफ से मार्जिन कर देता है :- Justify
214Microsoft word में किस option द्वारा अपने document को अलग अलग address पर print करवा सकते है :- Mail Merge
215MS word में लिफाफा तैयार करने के लिए किस tab को open किया जाता है :- Mailing tab
216Microsoft word के illustration group में कौन कौन से option उपलब्ध होते है :- picture, clip art, shapes, smart Art, Charts, Screenshot etc.
217Microsoft word में insert किए गए hyperlink को केसे open करेंगे :- Ctrl key press करते हुये माऊस का left button press करते है।
218Microsoft word में theme, page setup, page background, paragraph, etc. menu विकल्प किस tab से है :- Page layout
219Paragraph का प्रथम अक्षर बहुत बड़ा होता है तथा कई लाइनों तक फेला होता है :- Drop Cap
220एक text को strikethrough करने का तात्पर्य है :- चयनित टेक्स्ट के मध्य भाग में एक रेखा खिचना । Document के एक भाग की सूचना को दुशरे भाग में दिखाता है :- Cross reference
221Microsoft word में document का अधिकतम आकार कितना हो सकता है :- 32 GB
222Microsoft word द्वारा एक document में होने वाले बदलाव का निरीक्षण करने हेतु ………..feature का उपयोग किया जाता है। :- Track Change
223Microsoft word में thesaurus tool किस काम आता है:- पर्यायवाची और विलोम शब्द हेतु
224Microsoft word में font size को मापा जाता है:- Points में
225Microsoft word में Spelling error को कोनसे color मिस्टर डिस्प्ले किया जाता है :- Red underline color में
226Microsoft वर्ड में grammatically error को कोनसी underline में display किया जाता है:- Green color underline में
227MS word के डॉकयुमेंट में पेज नंबर add करने के लिए किस ऑप्शन का use किया जाता है – हेडर फूटर
228डोक्यूमेंट में सभी pages को एक जेसी डिज़ाइन में रखने के लिए किस का use किया जाता है – Themes
229डोक्यूमेंट में सेक्शन breaks कितने प्रकार से किए जाते है – next page, continuous, even page, odd page
230Document में किए गए बदलाव को चेक करने के लिए किस का use किया जाता है – ट्रेक चेंज
अध्याय 9 – माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल बेसिक्स
231Data storage, analysis के लिए use किया जाने वाला software है – Microsoft Excel
232माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल में बनने वाली डेटाबेस फ़ाइल को किस नाम से जाना जाता है – स्प्रेड शीट
233/td>एक से ज्यादा वर्क शीट और चार्ट से मिलकर एक एक्सेल document का निर्माण होता है जिसे कहते है – वर्कबुक
234एक वर्कबूक मैं डिफ़ाल्ट रूप से कितनी वर्कशीट होती है – 3
235माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल का extensions name क्या है – .xlsx
236Worksheet में होते हैं – rows-1048575, columns-16384
237डिफ़ाल्ट रूप से ऑटोसेव होने का समय है – 10 मिनट
238नई रो इन्सर्ट करने के लिए किस रिबन का use किया जाता है – Home Tab, Insert Menu
239किस शॉर्टकट key के द्वारा तेजी से नेविगेट करते है -Ctrl+Arrow
240Microsoft excel में alignment सेट किया जाता है -left, right, center, top, bottom, middle
241विशिष्ट Row और column एक worksheet में किस ऑप्शन के द्वारा जमाया जा सकता है – Freeze panes
242माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल डिफ़ाल्ट रूप से size होती है – letter
243मनचाही sorting करने के लिए किस का use होता है – custom sort
244किसे भी डाटा को विशेष क्रम में सेट करने को कहा जाता है – sorting
245text फंकशन में स्ट्रिंग कि लंबाई को किस formulas के द्वारा execute किया जाता है – LEN()
246एक स्प्रेड शीट में रो और कॉलम से मिलकर बना समूह क्या कहलाता है – सेल
247save, open, ओर प्रिंट और document को साझा करने के लिए कौन विकल्प प्रदान करता है
248माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल में अतिरिक्त worksheet को जोड़ने के लिए किस shortcut का use करते है – Shift + F1
249माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल में बनने वाली फ़ाइल का default फ़ाइल नाम होता है – book1
250माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल Active सेल का नाम कहाँ display होता है – formula बार के name box में
251दो या दो से अधिक cells को एक साथ सिलैक्ट करके एक सेल का निर्माण कर सकते है – merge cell
252सेल्स में एंटर किए गए वैल्यूस कि counting के लिए कौनसे formula का उपयोग किया जाता है – Count
253MS एक्सेल में page का orientation सेट करने के लिए किस ऑप्शन का use किया जाता है – page layout Tab
254यदि हमें सेल में amount के वैल्यू लिखने के लिए कौनसा फॉर्मेट use किया जाता है – Currency
255छोटे से बढ़ते हुए क्रम को कहते है – Ascending order
अध्याय 10 – माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल एडवांस्ड
256Microsoft Word एक्सेल में चार्ट द्वारा किया जाता है :- चित्रमय प्रदर्शन (pictorial presentation)
257Charts पर प्रत्येक data series किस color में डिस्प्ले की जाती है :- legend द्वारा निर्णय लिया जाता है( जटिल चार्ट्स के लिए यह एक महत्वपूर्ण घटक तत्व है। )
258डाटा points की वास्तविक value कहलाती है :- डाटा labels
259प्लाट एरिया में दिखाई देने वाली हॉरिजॉन्टल लाइन होती है :- gridlines
260Charts के द्वारा डाटा को कैसे show किया जाता है :- डाटा का विजुअल प्रदर्शन
261Data अंक या चार के दो सेट के बीच संबंध का विश्लेषण करने के लिए कौनसे chart इस्तेमाल किए जाते है:- XY Scatter
262Spreadsheet program में दो या दो से अधिक सेलों के सेलेक्शन को कहा जाता है :- Table
263Microsoft Excel में एक नए प्रकार का चार्ट जो single cell में समायोजित रहता है :- Sparkline कहलाती है।
264Spark lines क्या डिस्प्ले करती है :- worksheet के सेल की उचाई में डाटा को डिस्प्ले करती है।
265Line, column, win/loss यह सब किस के प्रकार है:- spark lines
266Microsoft excel में what-if analysis tools हेतु उपयोग में लाया जाता है। :- Goal Seek
267Microsoft excel में किसी function को डालने के लिए प्रयुक्त होता है :- Shift + F3
268Microsoft excel में IFERROR प्रयुक्त होता है :- logical function
269किसी cell में लिखे गए डाटा को संपादित करने के लिए कौनसी function key को press करते है :- F2
270VLOOKUP function क्या काम करता है :- संबन्धित records का पता लगाता है।
271जानकारी का विश्लेषण और explorer करने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण (tool) है। यह आपको spreadsheet में संगठित करने और कच्चे आंकड़ो में हेरफेर करने में मदद करता है :- Pivot Table
272Worksheet डाटा को summary बना कर तथा विभिन्न तरीको से डाटा को manipulate कर बहुत अधिक प्रबंधनीय बनाता है :- Pivot Tab
273एक pivot table में कौन कौन से area है और उनका उपयोग क्या है।:- एक खाली pivot टेबल में चार frame अर्थात (पृष्ठ, डाटा, rows, column) में विभक्त होता है।
274Microsoft excel में slicer functionality का क्या उपयोग है:- बहुत बड़े वृहद डाटा को कम steps में filter कर आपकी pivot table और pivot charts के दृश्य विश्लेषण काफी प्रभावित करता है
275Internet से download की हुई या ईमेंल से प्राप्त excel फ़ाइल स्वतः ही अतिसंवेदनशीलता के लिए सीधे ही आपके computer में एक्सपोज होने से पहले किस view में खोली जाती है :- protected view
276गणितीय समीकरणों को बनाने तथा संपादित करने हेतु कोनसे टूल्स का प्रयोग करते है :- Equation
277निम्न excel tool में से कौन सा group और समराइज़ रूप में जानकारी करने के लिए सक्षम बनाता है :- pivot table
278Microsoft excel में, चयनित सेल से एक chart बनाने के लिए क्या key board shortcut key है :- F11
279Excel में डाटा series को कैसे परिभाषित किया गया है :- संबन्धित डाटा का एक संग्रह
280Charts में box जहाँ प्रत्येक records का नाम रखा होता है को क्या कहा जाता है :- Legend
281एक cell में embedded tiny चार्ट जो की आपके डाटा के साथ एक visual सारांश दे रहे है क्या कहलाते है :- spark line
282Microsoft excel tools में से कौनसा टूल एक अंतिम परिणाम (objective) से किसी अज्ञात value की गणना करने के लिए काम करता है:- goal seek
283यदि formatted संख्या किसी सेल में सटीक नही बैठता है तो ……… प्रदर्शित करता है :- ######## डिस्प्ले करता है।
284एक गणितीय समीकरण को क्या कहा जाता है – formulas
285जटिल ऑप्शन को shortcut के रूप में represent किस प्रकार से किया जाता है – function
अध्याय 11 – माइक्रोसॉफ़्ट पावर पॉइंट का परिचय
286माइक्रोसॉफ़्ट पावर पॉइंट में टेक्स्ट, पिक्चर, चार्ट आदि को कहा जाता है – ऑब्जेक्ट
287माइक्रोसॉफ़्ट पावर पॉइंट में ऑडियन्स के लिये नोट्स किसके रूप में लिखे जा सकते है – Hands Out
288माइक्रोसॉफ़्ट पावर पॉइंट में फ़ाइल टैब का दूसरा नाम क्या है – बैकस्टेज व्यू
289माइक्रोसॉफ़्ट पावर पॉइंट में सिर्फ प्रेजेंटेशन को बंद करने के लिये किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है – Close
290पहले से बनी हुई डिज़ाइन के अनुसार प्रेजेंटेशन को डिज़ाइन करने के लिये किसका उपयोग किया जाता है – Theme
291माइक्रोसॉफ़्ट पावर पॉइंट में Insert रिबन में Image इन्सर्ट कराने के कौन कौन से ऑप्शन होते है – Picture, Clipart, Screenshot, Photo Album
292किसी भी कार्य को restore करने के लिये किसका उपयोग किया जाता है – Undo (Ctrl+Z)
293किसी भी स्लाइड के Orientation होते है – Portrait, Landscape
294एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड पर जाने के बीच में दिया गया स्पेशल इफैक्ट कहलाता है – Transition
295एक ऑब्जेक्ट से दूसरे ऑब्जेक्ट आने जाने पर दिया गया स्पेशल इफैक्ट कहलाता है – Animation
296माइक्रोसॉफ़्ट पावर पॉइंट में कितने प्रकार के effects डाल सकते है – Entrance, Exit, Emphasis, Motion Path
297स्लाइड शो को कितने प्रकार से देखा जा सकता है – From Beginning, From Current Slide, Broadcast Slide Show, Custom Slide Show
298किस ऑप्शन के द्वारा सिलैक्ट की गयी है slides का स्लाइड शो देखा जा सकता है – Custom Slide Show
299स्लाइड में अप्लाई किये गये एनिमेशन की लिस्ट को देखने के लिये किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है – Animation Pane
300Slide show को चलाने के लिए कौनसे ऑप्शन का use किया जाता है – माऊस क्लिक और timer
301Blank presentation add करने के लिए कौनसे ऑप्शन द्वारा किया जा सकता है – Layout Tab
302स्लाइड में Animation को चेक करने के लिए एनिमेशन पैन को कहा से add किया जा सकता है – Animations tab
303स्लाइड शो में स्लाइड को selected स्लाइड से चलाने के लिए कौनसी shortcut key का उपयोग किया जाता है – Shift+F5
304Microsoft Powerpoint के 2003 version का extension name है – .ppt
305माइक्रोसॉफ़्ट पावरपॉइंट में बैक्ग्राउण्ड कितने प्रकार से सेट किया जा सकता है – File, Clipart, Clipboard
अध्याय 12 – माइक्रोसॉफ़्ट एक्सैस
306डाटा को सुव्यवस्थित रखने के लिये उपयोग में लिया जाने वाला application सॉफ्टवेयर है – DBMS (Database Management System)
307ACID – Atomicity, Consistency, Isolation, Durability
308डेटाबेस में सूचना स्टोर करने के समय को क्या कहते है – Instance
309Relation कितने प्रकार के होते है – One to One (1:1), One to Many (1:N), Many to One (N:1), Many to Many (N:N)
310एक table collection होती है – rows and columns की
311माइक्रोसॉफ़्ट एक्सैस में by default table किस नाम से सेव होती है – Table1
312फ़ाइल के नाम में कौनसे चिन्हों का प्रयोग किया जाता है – <(Less than), >(greater than), *(asterisk), ?(Question mark), “(quotation mark), /(forward slash), \(backward slash), |(pie sign ), : (colon).
313माइक्रोसॉफ़्ट एक्सैस में field या टेबल के नाम की अधिकतम सीमा होती है – 64 characters
314यदि हमें डेटाबेस की किसी फील्ड में फ़ाइल अटैच करना हो तो कौनसे datatype का उपयोग किया जाता है – Attachment
315माइक्रोसॉफ़्ट एक्सैस में ऐसी key जिसके द्वारा किसी table के रिकॉर्ड को आसानी से पहचाना जा सकता है – Primary Key
316किसी रिकॉर्ड को एक विशेष क्रम में लगाना कहलाता है – sorting
317यदि किसी फील्ड के रिकॉर्ड में किसी दूसरे प्रोग्राम के डाटा को स्टोर कराना हो तो किस datatype का उपयोग किया जाता है – OLE Object
318माइक्रोसॉफ़्ट एक्सैस में टेक्स्ट datatype में की अधिकतम सीमा क्या है – 255
319किसी table को कितने प्रकार से देख सकते है – Datasheet View, PivotTable View, PivotChart View, Design View
320माइक्रोसॉफ़्ट एक्सैस में कौनसी फील्ड है जो यह स्वयं बनाता है – ID
321माइक्रोसॉफ़्ट एक्सैस में सॉफ्टवेयर के version के बारे में देखने के किये कौनसा ऑप्शन select करेंगे – Help
322डेटाबेस में टेबल के columns को attributes और records को tuple कहते हैं।
323माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा प्रोवाइड किया गया database सॉफ्टवेर है – माइक्रोसॉफ़्ट एक्सैस, एक्सेल
324डेटाबेस की डिज़ाइन को क्या कहा जाता है – डेटाबेस schema
325यदि हमें किसी फील्ड में सही और गलत में वैल्यू स्टोर करानी हो तो कौनसे ऑप्शन का use किया जाता है – YES/NO
अध्याय 13 – माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक बेसिक्स
326माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक किस प्रकार के accounts को support करता है – Microsoft Exchange, POP3, IMAP
327माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक में विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिये किसका उपयोग किया जाता है – Journal
328किस प्रकार की फ़ाइल Outlook का डाटा स्टोर करने के लिये कौनसी फ़ाइल create की जाती है – .pst (Outlook Data File), .ost (Offline Outlook Data File)
329माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक का use किसलिये किया जाता है – Mail manage करने के लिये
330माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक में इनकमिंग मेल सर्वर है – pop.gmail.com
331माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक में आउटगोइंग मेल सर्वर है – smtp.gmail.com
332By default appointment reminder कितने समय का सेट रहता है – 30 मिनिट
333माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक है – पर्सनल इन्फॉर्मेशन मेंनेजर
334विंडोज 10 में रिसाईकिल बिन की तरह माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक में कौनसे ऑप्शन का use करते है – Trash
335माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक में निम्न में से कौनसे पेरामीटर का use E-mail मैसेज को conversation के प्रकार से ग्रुप करने में use में लिया जाता है – Subject
336आउटलूक टुडु लिस्ट में टास्क और …… सम्मिलित होते है – फलगेड ई मेल संदेश फॉर एक्शन
337बिज़नस सेटिंग्स में सामान्यतया किस प्रकार का ई मेंल खाता है – माइक्रोसॉफ़्ट एक्स्चेंज
338Unused mails को डिलीट करने के लिए माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक का कौनसे ऑप्शन का use किया जाता है- cleanup
339यदि हमें कोई same ई-मेल किसी अन्य पर्सन को भेजना है तो हम किस ऑप्शन का use करेगे – Forward
340Compose Mail के body पार्ट में पहले टेक्स्ट को कहते है, जिनमें हम अपना नाम, एड्रैस, contact नंबर आदि देते हैं, कहलाता है – Signature
अध्याय 14 – आई. टी. के नवीनतम ट्रेंड्स
341DVD में डाटा write करना कहलाता है – Burn
342Windows 10 में built in एंटिवायरस होता है – Windows Defender
343Internet से आने वाली information को फिल्टर करता है – Windows Firewall
344Cortana क्या है – Digital Personal Assistant (Application Software)
345अपनी फ़ाइल और फोंल्डर को सुरक्षित रखना कहलाता है – Backup लेना
346फ़ाइल अगर corrupt या delete हो गयी हो तो किस option के द्वारा recover की जा सकती है – Restore
347Windows 10 में navigation के लिए कौनसी app. का use किया जाता है- Maps
348Windows 10 के File Explorer से Facebook या सोशल मीडिया साइट पर फोटो अपलोड करना चाहते है तो किस option का use करेगे – Share Button
349Windows store से app. Store करने के लिए किस का उपयोग किया जाता है – Microsoft Account
350Biometric Authentication किन के द्वारा की जा सकती है – चेहरे, आंखे की पुतली या अंगुलियो के निशान
351Windows10 में एक सिंगल स्क्रीन पर एक से ज्यादा windows arrange किस के द्वारा करेगे – Snap Assist
3523D printing का दूसरा नाम है – Additives Manufacturing
353किस printing को elemental ink की help से पुन: में निर्मित किया जा सकता है – 3D printing
354गूगल ग्लास क्या है – optical head mounted display
355UAV – Unmanned Aerial Vehicle
356भौतिक वस्तुओ का नेटवर्क है, जिनमें इलेक्ट्रोनिक, सॉफ्टवेयर सेंसर तत्व होते है – Internet of Things
357ऐसा एडवांस फोन जिसमें पर्सनल कम्प्युटर ऑपरेटिंग सिस्टम और एक मोबाइल के भी गुण हो – स्मार्ट फोन
358स्मार्ट फोन में use किए जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को किस नाम से जाने जाते है – Embedded Operating System
359Apple company द्वारा बनाया गया रोबोट जिसमें artificial Intelligence का test किया गया था – Siri (सिरी)
360वियरेबल कम्प्युटर किस श्रेणी में शामिल किया जाता है – Body Borne computer
361Li-Fi की अधिकतम डाटा transmission की speed है – 224 MBPS
362मानवरहित हवाई वाहन को क्या कहा जाता है – drone (ड्रोन)
363मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण है – गूगल का android O.S., apple का iOS, Microsoft का विंडोज 10
364App store के उदाहरण है – google play store, apple app store , windows store
365Near Field communication के लिए किस का use किया जाता है – android beam
अध्याय 15 – कम्प्युटर एड्मिनिस्ट्रेशन
366कम्प्युटर में सिस्टम से संबन्धित settings किस ऑप्शन के द्वारा की जाती है – Control Panel
367Antivirus के उदाहरण है – McAfee, Norton, Kaspersky, Quick Heal, e-scan.
368यदि आपको सिस्टम के date/time को update करने चाहते है तो कौनसा ऑप्शन को स्टार्ट करेंगे – Clock, Region & Language
369यदि हमें user create करना हो तो Settings का कौनसा ऑप्शन का use करते है – Accounts
370Firewalls के प्रकार है – Packet Filtering, Stateful, Proxy
371इंटरनेट से आने वाला डाटा कम्प्युटर में आने से पहले किसके द्वारा फ़िल्टर होता है – Windows Firewall
372Windows 10 में कितने प्रकार के user accounts बनाए जा सकते हैं – Standard, Administrator
373किस ऑप्शन के द्वारा windows 10 में virtual keyboard का उपयोग कर सकते है – Onscreen Keyboard
374Control Panel के किस ऑप्शन के द्वारा नेटवर्क से संबन्धित Settings की जाती है – Network and Interne
375फ़ाइल एक्सप्लोरर options के किस ऑप्शन के द्वारा Hidden Files को शो किया जा सकता है – Hidden Files and Folders
376Windows 10 में मेमोरी resources को manage करने का कार्य करता है – Microsoft Management Console (MMC)
377कम्प्युटर में इंटरनेट options में site को restrict करने के लिये किस tab को select किया जाता है – Security
अध्याय 16 – कम्प्युटर नेटवर्किंग
378कम्प्युटर के set जो आपस में resources को share करने के लिये connected होते है, कहलाता है – कम्प्युटर नेटवर्किंग
379ऐसी cable जो 2 independently insulated wires को twist करके बनाई जाती है – Twisted Pair Cable
380Twisted Pair Cable का उपयोग किया जाता है – Older Telephone Networks में
381Coaxial Cable का प्राइमरी उपयोग क्या है – टेलिविजन इंडस्ट्री, Ethernet
382ऐसी केबल जिसमें glass threads के उपयोग के द्वारा data transmit किया जाता है – Optical Fiber
383Optical Fiber Cable के द्वारा किस प्रकार का data transmit किया जा सकता है – डिजिटल डाटा
384T3 के द्वारा अधिकतम बिट रेट होती है – 44 MBPS
385Wireless data transfer करने के लिये electromagnetic field का उपयोग करता है – RFId (Radio Frequency Identification)
386नेटवर्क टोपोलोजी कौन कौन सी होती है – Bus, Star, Ring, Tree, Mesh, Hybrid
387किस टोपोलोजी में सभी nodes client और server होते है – Ring Topology
388वह कम्प्युटर जो terminal / server कम्प्युटर से जुड़े होते हैं – Client Computer, Node
389किसी organization के प्राइवेट कम्प्युटर नेटवर्क को कहते है – इंट्रानेट
390कम्प्युटर नेटवर्किंग सबसे उपयोग किया जाता है – Resource Sharing
391कम्प्युटर नेटवर्क में attacks कितने प्रकार के होते है – Passive, Active
392ऑर्गनाइज़ेशन का स्वय का निजी इंटरनेट है – इंट्रानेट
393एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में गेटवे के तरह कार्य करता है – proxy server
394फायरवाल क्या करता है – कोन्फीडेन्श्यलिटी
395कौनसी बैंड विड्थ के द्वारा डाटा ट्रांसमीट किया जाता है – ब्रॉडबैंड
396कौनसी नेटवर्क strategy में सभी कम्प्युटर क्लाईंट और सर्वर की तरह कार्य करते है – peer 2 peer (P2P)
397कौनसी topology में एक से ज्यादा सर्वर होते है- ring topology
398सेल्यूलर नेटवर्क में आवृत्त क्षेत्र को कहते है – सेल (कौशिक)
399ऐसी केबल जिस के चारों ओर insulation से घिरा हो ओर ऊपर ब्रैडेड वायर के grounded शील्ड लगी होती है – Co-Axial Cable
400हाई फ्रिक्वेन्सी रेडियो तरंगें जो वायु के माध्यम से सीधी लाइन में चलती हैं – माइक्रोवेव

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

RS CIT QUESTION -RAMESH VERMA (PART -3)

Binary Number System in hindi Ramesh Verma

A to z point name computer